Site icon Pratap Today News

चुनाव में पिसावा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तमंचा फैक्ट्री सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

अलीगढ़ महानगर में चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि द्वारा अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में पिसावा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मीरपुर से मढा की तरफ जाने वाले रास्ते पर मकान खण्डर पर दबिश दी गयी तो वहा उस खण्डर से दो व्यक्ति भागने लगे।पीछा करने पर एक व्यक्ति पकड लिया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम केशव उर्फ पिन्टू पुत्र महावीर सिंह नि0 ग्राम मीरपुर दहौडा थाना पिसावा अलीगढ बताया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से डेड दर्जन के करीब निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचा व बनाने के उपकरण,11अदद तमंचा 315 बोर मय 1 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर,1 तमंचा 12 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 5 अर्धबने तमंचा,1 अदद धोकनी,1 अदद ठिया,3 अदद छैनी, 01 अदद सुम्मी, 01 अदद कऊआ प्लास,1 अदद साधा प्लास,1 अदद आरी मय बलेड तथा 1 बलेड अतिरिक्त,3 रेती, 2 पेचकस,1 कटर,1 हथौडी,1 रेगमार किया बरामद

 

 

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version