पौड़ी, जेएनएन। जिला निर्वाचन कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनपद की छह विधानसभा सीटों का खाका तैयार कर लिया है। एक जनवरी 2019 तक जनपद में सबसे कम मतदाता लैंसडौन विधानसभा में शामिल हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 80 हजार 38 है, जबकि सबसे ज्यादा मतदाता कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 44 है। इसके अलावा सर्विस मतदाताओं की संख्या 14 हजार 929 है।