लंदन/नई दिल्ली, एजेंसी। भगोड़े नीरव मोदी की लंदन में बेखौफ घूमते हुए फोटो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर है। अब भाजपा ने भी कांग्रेस को घेरना का काम किया है। भाजपा ने नीरव मोदी के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। भाजपा ने ट्वीट कर कांग्रेस को बताया कि नीरव मोदी को UPA सरकार में ही लोन दिया गया था। ये घोटाला UPA सरकार के कार्यकाल में हुआ।
When was the facility of second restructuring of bank loans given to Mallya? under UPA government.
“Ulta Chor Chowkidar Ko Dante.”