नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Fitbit कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती स्मार्टवॉट लॉन्च की है। इसका नाम Fitbit Versa Lite स्मार्टवॉच है। इसके कीमत 160 डॉलर यानी करीब 11,119 रुपये से शुरू होकर 200 डॉलर यानी करीब 13,989 रुपये तक है। इसमें वर्कआउट ट्रैकिंग और हार्ट रेट जैसे फीचर्स तो दिए गए हैं लेकिन म्यूजिक को सीधे वॉच में स्टोर करने की क्षमता नहीं दी गई है। Fitbit की इस नई रेंज की टक्कर दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung और अमेरिका की कंपनी Apple से होगी।