Site icon Pratap Today News

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीमा पर भारतीय सेना ने मार भगाया पाकिस्तान का टोही विमान

जयपुर, आइएएनएस। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने राजस्थान से सटी भारतीय सीमा में घुसा और फिर वापस चला गया। बीएसएफ ने ड्रोन के मार गिराने का प्रयास भी किया लेकिन वह तुरंत वापस लौट गया।

बीएसएफ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन सुबह करीब पांच बजे श्रीगंगानगर के पास हिंदमलकोट सीमा में घुस गया। ड्रोन को देखते ही सेना ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद ड्रोन तुरंत वापस लौट गया। ग्रामीणों का कहना है कि सीमा पर सुबह उन्होंने भारी गोलीबारी की आवाज सुनीं।

Exit mobile version