अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक बार फिर से कई सालों के बाद किसी फिल्म में एक साथ आ रहे हैं. फिल्म खलनायक के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था. एक दौर में दोनों के करीबी रिश्ते भी रहे थे.
ऐसे में जब श्रीदेवी के बाद माधुरी दीक्षित फिल्म कलंक में शामिल हुईं तो यह कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों के किरदार आपस में नहीं टकरायेंगे और दोनों के बीच दृश्य नहीं होंगे. लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयी जानकारी यह है कि माधुरी और संजय एक दूसरे के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान भी काफी सहज रहे. खास बात यह भी है कि दोनों के बीच फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्य हैं. फिल्म के अहम दृश्यों में सभी साथ नजर आने वाले हैं.