Site icon Pratap Today News

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 2:00 बजे बांद्रा में उनके 11वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में हुई।

एक अज्ञात चोर उनके घर में घुस गया और सैफ अली खान ने जब हमलावर का सामना किया और उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। सैफ को उनकी पीठ पर हल्की चोटें आईं, लेकिन एहतियातन उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांद्रा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। सैफ अली खान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं।

सैफ अली खान को 6 बार चाकू घोंपा गया, 2 गहरे घाव हैं, एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है, सैफ को सुबह 3.30 बजे लीलावती में भर्ती कराया गया ।

न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे उनकी टीम ने सर्जरी की, सैफ अली खान की स्थिति गंभीर है लेकिन नियंत्रण में है ।

Exit mobile version