Site icon Pratap Today News

तान्या बनी मिस फ्रेशर व मुस्तफा बने मिस्टर फ्रेशर

मंगलायतन विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के साथ विजेता विद्यार्थी

 

अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट

अलीगढ़ । मंगलायतन विश्वविद्यालय के पेरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन में उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत धूमधाम से किया गया। मंच पर विद्यार्थियों ने गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में मिस फ्रेशर तान्या वाष्र्णेय व मिस्टर फ्रेशर मुस्तफा रजा खान, मिस स्माइल उमरा व मिस्टर स्माइल अनस मलिक, मिस इवनिंग हिमांशी शर्मा व मिस्टर इवनिंग उस्मान अली, मिस ब्यूटी तुबा व मिस्टर ब्यूटी मोहसिन को चुना गया। सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्राचार्य प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। समन्वयक विभागाध्य मीनाक्षी बिष्ट व डा. शैयद राशिद अंदराबी रहे। संचालन भरत व मोली सागर ने किया। इस अवसर पर प्रो. आरके शर्मा, डा. फैज खान, प्रो. गजेंद्र सिंह, आकाशदीप, अल्का सिंह, शुभम पुनेरा, विनोद कुमार, शशांक शेखर, अन्नपूर्णा, नेहा रानी, चंद्रेश, लक्की, सुंदरम, नरेश सिंह आदि थे।

Exit mobile version