Site icon Pratap Today News

नववर्ष पर ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान आई टी आई में टैबलेट स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे

युवाओं को स्मार्टफोन योजना तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है – अनिल पाराशर विधायक

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान निजी आईआईटी में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद शक्तिकरण डीजी शक्ति योजना के  अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि विधायक अनिल पाराशर,चेयरमैन दीपक गोयल, प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ.वाई.के.गुप्ता,डॉ रोहित कुमार,डॉ सोनाली गुप्ता,गौरव कुमार द्वारा बुधवार को किया गया।

मुख्य अतिथि अनिल पाराशर,विधायक, कोल,अलीगढ़ ने कहा कि भारत को सॉफ्टवेयर की दिशा में महाशक्ति बनाना व युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करना डीजी शक्ति योजना उत्तर प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के उचित सकारात्मक प्रयोग से महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राएं कौशल विकास से अपने को तकनीकी रूप से दक्ष कर समाज,शहर व देश के विकास में  योगदान देंगे।

कार्यक्रम का मंच संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ.ललित उपाध्याय ने किया।

विशिष्ट अतिथि दीपक गोयल, चेयरमैन, ज्ञान महाविद्यालय ने टैबलेट से तकनीकी ज्ञान को बढ़ाकर रोजगार के अवसर तलाशने के बारे में प्रेरित किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्राचार्य डॉ.वाई.के. गुप्ता ने स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी।

टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ दुर्गेश शर्मा,विवेक शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ । नववर्ष पर सामाजिक सरोकार व एन एस एस के सहयोग से सामाजिक समरसता के लिए सहभोज कार्यक्रम का भी आयोजन या गया।

इस अवसर पर उप- प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,अकादमिक प्रभारी डॉ.जी.जी. वार्ष्णेय,प्रधानाचार्य गौरव कुमार,कला संकाय के विभागाध्यक्षमोहम्मद वाहिद,विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशान्त शर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश शर्मा,डॉ. किरन लता,डॉ. चेतन सैनी,मेघा अरोरा,सोनू कुमार,वेदिका, रामबाबू लाल,महेन्द्र माथुर,आर पी सिंह सहित सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version