Site icon Pratap Today News

खत्म होगा अब टोल प्लाजा का झंझट, NHAI ने किया बड़ा ऐलान

सलाहुद्दीन अयूबी की रिपोर्ट

 देश के सबसे छोटे और हाईटेक द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब सैटेलाइट के जरिए टोल टैक्स काटा जाएगा।

दिल्ली । देश के सबसे छोटे और हाईटेक द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब सैटेलाइट के जरिए टोल टैक्स काटा जाएगा। यहां नए सिस्टम को लागू करने के लिए बेंगलुरु-मैसूर हाइवे पर टेस्टिंग की जा रही है।

एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान ड्राइवर के अकाउंट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा

एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान ड्राइवर के अकाउंट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। दूरी के हिसाब से टोल टैक्स की गणना की जाएगी और पैसे काटे जाएंगे। इसके लिए डिजिटल वॉलेट को ऑफशोर बैंकिंग यूनिट (OBU) से जोड़ा जाएगा और इसी वॉलेट के जरिए पैसे कटेंगे।

इस शहरी एक्सप्रेसवे पर देश में पहली बार सबसे बड़ा 34 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है

इस शहरी एक्सप्रेसवे पर देश में पहली बार सबसे बड़ा 34 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version