Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में यात्री संपत्ति की चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तारी

(अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट)

 

अलीगढ़ । जनपद में यात्री संपत्ति की चोरी करने वाले एक शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई है। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान् वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज महोदय के दिशा निर्देशन में निरीक्षक अलीगढ के पर्यवेक्षण मे आरपीएफ एवं जीआरपी अलीगढ के संयुक्त टीम द्वारा यात्री संपत्ति की चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यात्री सामान की चोरी करने वाले एक शातिर चोर जुगलकिशोर पुत्र रोशनलाल उम्र 22 वर्ष निवासी नरऊ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के समय बरामद सामान

गिरफ्तारी के समय बरामद सामान में एक गले का मंगलसूत्र, एक चैन पीली धातु, एक मोबाइल फोन रंग नीला रियलमी c25, एक आधार कार्ड, एक डेबिट कार्ड केनरा बैंक जिस पर नंबर 52867700 12362879 अंकित है तथा जिसकी वैलिडिटी 01/23 से 01/28 तक है, शामिल हैं।

“गिरफ्तारी का स्थान और समय,,

गिरफ्तारी का स्थान रेलवे स्टेशन अलीगढ के प्लेटफार्म सं-01/02 के निकासद्वार के बाहर पिलखन के पेड़ के नीचे 10 कदम की दूरी पर रोड की तरफ से था। गिरफ्तारी का समय 12:50 बजे था।

“गिरफ्तार करने वाली टीम,,

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोनू कुमार आर्य हमराह स्टाफ जीआरपी अलीगढ, का. संजय (रेसुब पोस्ट अलीगढ) व का. संदीप कुमार (रेसुब पोस्ट अलीगढ़) शामिल थे।

Exit mobile version