Site icon Pratap Today News

नगला मसानी गौशाला में शिव महापुराण का आयोजन 18 दिसम्बर से

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । नगला मसानी गौशाला में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अलीगढ़ में प्रथम बार दो मंजिल विशाल गौशाला के अंदर गौ माता की कृपा से शिव महापुराण का आयोजन 18 तारीख से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसका रसपान गोकुल की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका कृष्ण प्रिया जी के मुखारविंद से भोले बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

उससे पूर्व 18 तारीख को 11:00 बजे विशाल कलश यात्रा गांधी वाड़ा महाकालेश्वर मंदिर कंवरीगंज से कटरा गुड़िया बाग नंदन अभिनंदन लकड़ी की ताल देहलीगेट चौराहा से होती हुई गौशाला तक निकाली जाएगी ।

जिसका शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता राजा महापौर प्रशांत सिंघल कोल विधायक अनिल पाराशर इंजीनियर राजीव शर्मा विभाग प्रचारक गोविंद एमएलसी विधायक मानवेंद्र सिंह इनके कर कमलों के द्वारा किया जाएगा गौशाला की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता एंव लक्ष्मी नारायण लक्ष्क्षो ने जानकारी देते हुए बताया ।

कि हम सब का परम सौभाग्य है कि आपके शहर की दो मंजिल गौशाला में प्रथम बार शिव जी का भोले बाबा का आगमन हो रहा है भोले बाबा की महिमा का सभी भक्तों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा अभी तक गौशाला में भागवत कथा का आयोजन होता आ रहा अब महाशिवपुराण का आयोजन है आयोजन का माध्यम गौ माता के भोजन की व्यवस्था करना है।

क्योंकि इसमें सरकारी अनुदान ना होने के कारण जनता के ही सहयोग से 600 गोवंश का भरण पोषण चल रहा है और ₹5 की थाली का भी जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था चल रही है महाशिवपुराण कथा के मुख्य यजमान बाबूलाल जैन उनकी पत्नी सरिता जैन है और 15 यजमान है जिनके माध्यम से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता लक्ष्मी नारायण लक्ष्क्षो जी दीपक गुप्ता अविनाश कल राजेंद्र प्रसाद नूतन लॉक श्याम जी कपड़े वाले उमेश ऑटो पार्ट्स राहुल तिवारी विजय सांवरिया अजय सर्राफ आकाश कोल अतुल हार्डवेयर डॉ राजीव वार्ष्णेय प्रदीप कुमार स्मार्ट कुल सुमन गोयल प्रदीप सिंघल देवेश फुटवियर अजय वार्ष्णेय पुष्पेंद्र महाशय एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version