Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में क्राइम वेब सीरीज “रॉन्ग नंबर” की शूटिंग शुरू

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ में एक नए क्राइम वेब सीरीज “रॉन्ग नंबर” की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस वेब सीरीज का मुहूर्त होटल एवेन्यू में गणपति पूजा के साथ किया गया है।

वेब सीरीज की शूटिंग अलीगढ़ के चुनिंदा लोकेशन पर की जाएगी

प्राची आदर्श एंटरटेनमेंट ओ.पी.सी प्राइवेट लिमिटेड की बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज की शूटिंग अलीगढ़ के चुनिंदा लोकेशन पर की जाएगी। लगभग 8 से 10 एपिसोड की शूटिंग अलीगढ़ में की जाएगी।

वेब सीरीज में अलीगढ़ के लोकल कलाकारों को भी काम दिया जाएगा

इस वेब सीरीज में अलीगढ़ के लोकल कलाकारों को भी काम दिया जाएगा। वेब सीरीज के प्रोड्यूसर दिनेश कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के लोकल कलाकारों को उनकी कला के अनुभव के हिसाब से काम दिया जाएगा।

वेब सीरीज के कलाकार

इस वेब सीरीज में मुख्य रूप से डी.ओ. पी. बृजेश शर्मा, मेकअप मैन विनय गौतम, कलाकार भूपेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, नदीम खान, मुस्कान, संजना, प्रीति आदि शामिल हैं।

वेब सीरीज का मकसद है समाज में जागरूकता फैलाना

वेब सीरीज के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह वेब सीरीज क्राइम पर आधारित है। इसमें दर्शाया गया है कि किस तरीके से एक रॉन्ग नंबर के चलते दो बड़े अपराध घटित हो जाते हैं। इस वेब सीरीज को बनाने का मकसद है कि समाज में हो रहे अपराधों से जनता में जागरूकता फैलाना।

वेब सीरीज के मुहूर्त में

वेब सीरीज के मुहूर्त में वीरेंद्र सिंह, ताहिर हुसैन, फिरोज खान, शिवम राजपूत आदि विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

Exit mobile version