अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने न्यू आर के पुरम निवासी गरीब कन्या के घर पहुंचकर कन्यादान लिया और ग्रहस्त का समस्त समान दिया।
कन्यादान के लिए संगठन ने दिया समस्त सामान
प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य अवधेश सिंह ने संगठन से संपर्क किया और संगठन बिटिया की शादी में वर बधू के लिए 7 जोड़ी कपड़े सहित किचिन का समस्त सामान उपहार में दिया।
संगठन ने दिया अलमारी, बेड, मेज कुर्सी सहित समस्त समान
मण्डल अध्यक्ष भावना चौहान ने बताया कि चांदी के उपहारों के साथ अलमारी, बेड, मेज कुर्सी, बिस्तर, सिलाई मशीन, प्रेस, ट्रॉली बैग सहित समस्त समान उपहार में दिए।
इस अवसर पर कई लोग उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह, कौशल सिंह, दीपक कुमार सिंह स्नेह लता जादौन मधु सिंह नेहा सिंह स्नेह लता चौहान भावना चौहान कविता राघव प्रीति सिंह मीरा जादौन मोनू राघव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।