Site icon Pratap Today News

सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएँ प्रयागराज में दिखाइएगी अपने मुक्के का दम

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, खैर रोड की पाँच छात्राओं का प्रयागराज में राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। कक्षा 11 की छात्रा तनिशा सिंह, ट्विंकल सिंह, कक्षा 10 की छात्रा वैशाली शर्मा और मुस्कान एवं कक्षा 9 की छात्रा मोनिका चौधरी 16 से 18 दिसम्बर तक प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बॉक्सिंग में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

इस गौरवान्वित पल पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. राजीव अग्रवाल ने छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। उन्होने कहा कि विद्यालय की छात्राएँ खेल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। मुझे विश्वास है कि प्रयागराज में होने वाली इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपने दमखम से जीत हासिल करेंगी।

प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि मुक्केबाज़ी में छात्राओं का प्रदर्शन निरंतर बेहतर हुआ जिसका परिणाम है कि जिला, मण्डल के बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के दम पर चयन हुआ है। ये सभी छात्राएँ खेल शिक्षक राजकुमार सिंह एवं हितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगी।

Exit mobile version