Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के अधिवक्ता ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ सेवा में कमी और लापरवाही के आरोप में मुकदमा कराया दर्ज

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । शहर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ सेवा में कमी और लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला अलीगढ़ के जाने-माने अधिवक्ता और समाजसेवी देवेश गौतम ने दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामले के अनुसार, देवेश गौतम के पिता दुर्गेश चंद्र गौतम और उनकी पत्नी सुधारानी गौतम बनारस से अलीगढ़ के लिए लीछचवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन बनारस प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले नहीं चल रहा था, जिससे यात्रियों को पता नहीं चल पाया कि उनका डिब्बा कहां पर है।

इस वजह से दुर्गेश चंद्र गौतम को 600 मीटर दूर तक दौड़ना पड़ा, जिससे उन्हें गिरने की वजह से घुटने में चोट लग गई। उनकी पत्नी सुधारानी गौतम ने अन्य यात्रियों की मदद से डिब्बे में पहुंचने में सफलता पाई।

देवेश गौतम ने अलीगढ़ की न्यायालय उपभोक्ता जिला आयोग में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ सेवा में कमी और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मामले की सुनवाई जिला उपभोक्ता आयोग अलीगढ़ में होगी, जिसमें रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है

Exit mobile version