Site icon Pratap Today News

मा0 विधायक सदर द्वारा कृष्णांजलि में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण

मा0 सांसद 07 दिसम्बर को कृष्णांजलि में आयोजित मेगा कैम्प में दिव्यांगजनों को करेंगे लाभान्वित

 

अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजनार्न्तगत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम फरीदाबाद के सौजन्य से मा0 विधायक सदर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा द्वारा नुमाइस मैदान स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, एल्मिको के सीनियर मैनेजर विकास शर्मा, प्रबंधक ललित कुमार एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मा0 विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कृत संकल्पित है, इसके लिए सरकार द्वारा विभागीय योजनाएं संचालित करने के साथ ही उनको सामान्य व्यक्तियों की तरह जीवन यापन करने के लिए सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग भी प्रदान किए जाते हैं। आज के आधुनिक युग में टैक्नोलॉजी के उपयोग से दिव्यांगजनों के जीवन में भी क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, बीते दिनों में न सुनने वाला, न चलने वाला और न देखने वाला दिव्यांग भी अब सामान्य व्यक्तियों की तरह अपने दैनिक जीवन के कार्य कर रहा है।

एल्मिको फरीदाबाद के सीनियर मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि वर्ष 1972 से कम्पनी की शुरूआत हुई जब 1971 के युद्ध के दौरान भारी संख्या में सैनिकों के घायल एवं दिव्यांग होने पर उनके जीवन यापन में सुधार की आवश्यकता महसूस की गई। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजनार्न्तगत देश भर में शिविर लगाकर चयनित लाभार्थियों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए जाते हैं।

एल्मिको फरीदाबाद के प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि उनकी संस्था का मुख्यालय कानपुर में है जिसके द्वारा 21 प्रकार की दिव्यांगता को कवर कर दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाया जा रहा है। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए स्मार्ट केन एवं स्मार्ट फोन बहुत ही सहायक सिद्ध हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज 08 सितम्बर को आयोजित शिविर के माध्यम से चयनित दिव्यांगजनों को दो शिवरों के माध्यम से लगभग 85.36 लाख रूपये धनराशि के लगभग 523 सहायक उपकरण एवं 144 कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा विभाग को प्रदत्त सशक्तीकरण नाम से ही उसकी मंशा परिलक्षित होती है।

दिव्यांग कल्याण की ओर न जाकर दिव्यांग सशक्तीकरण के मूल मंत्र के साथ उनकी क्षमताओं में वृद्धि करना इसी परिकल्पना को सार्थक करने के लिए ही दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एल्मिको फरीदाबाद के सहयोग से गुरूवार को आयोजित शिविर में 167 ट्राइसाइकिल, 10 व्हील चेयर, दृष्टिबाधित कि लिए 04 स्मार्ट केन एवं 01 स्मार्ट फोन, 05 मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल के साथ ही 90 कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 07 दिसंबर गुरूवार को मा0 सांसद श्री सतीश कुमार जी द्वारा मेगा कैम्प में दिव्यांगजनांे को लाभान्वित किया जाएगा।

इस अवसर पर एडी सूचना संदीप कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय समेत एल्मिको फरीदाबाद का सपोर्ट स्टाफ, स्काउट एवं सिविल डिफेंस के वालिंटियर्स समेत दिव्यांग लाभार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी संजीव शर्मा द्वारा किया गया।

Exit mobile version