Site icon Pratap Today News

कमिश्नर एवं मा0 जनप्रतिनिधियों ने किसान बन्धुओं को वितरित किए 148 कृषि उपकरण

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत धनीपुर मण्डी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

 

अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ : मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी0 एवं मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा धनीपुर मंडी में 148 कृषि उपकरणों का वितरण किया गया। आयुक्त चैत्रा वी0 ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अपनी उपज की मण्डी में बिक्री पर मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना संचालित की जाती है। इस योजना के तहत कृषक उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाए जाने के लिए नवीन मंडी स्थलों में कृषि उपज का विक्रय करने के उपरांत कृषकों को इनामी कूपन प्रदान किया जाता है। किसानों को दिए गए इनामी कूपन पर मासिक, त्रैमासिक एवं छः माही ड्रॉ द्वारा उपहार स्वरूप 11 प्रकार के कृषि यंत्र प्रदान किए जाते हैं।

मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मा0 विधायक छर्रा रवेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि एवं पेंशन योजनाओं से किसानों के परिवारों की आर्थिक मदद की जा रही है। मा0 विधायक खैर श्री सुरेंद्र दिलेर ने भी विजेता कृषकों को शुभकामनाएं देते हुए उपहार प्रदान करते हुए उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मण्डी में अधिक से अधिक अपनी उपज को लाएं और टोकर प्राप्त करें जिससे उनको मिलने वाले उपहार की संभावना बढ़ सके। उपनिदेशक मंडी संजय कुमार एवं उपनिदेशक मंडी निर्माण श्याम सिंह द्वारा अतिथियों का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

 

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत 148 किसानों को मिले कृषि यंत्र:

 

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत 40 सोलर पावर पैक संयंत्र, 24 मिक्सर ग्राइंडर, 24 पावर स्प्रेयर, 24 हैप्पी सीडर, 8 पंपिंग सेट (8 हॉर्स पावर), 8 रोटावेटर, 6 पावर डिबेन हार्वेस्टर, 6 मल्चर, 4 पावर टिलर, 4 राउंड स्ट्रॉवेलर समेत कुल 148 कृषि यंत्रों का चयनित विजेता किसानों को वितरण किया गया।

इस अवसर पर एडी इन्फॉर्मेशन संदीप कुमार, संभागीय लेखाधिकारी कामिनी भारद्वाज, मण्डी सचिव रामकुमार यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीत सारस्वत द्वारा किया गया।

Exit mobile version