Site icon Pratap Today News

ज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने जरूरतमंदों के लिए पहल कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्र वस्त्र कर वितरित किए

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । ज्ञान महाविद्यालय की सामाजिक सरोकार समिति,एन एस एस व विभिन्न विभागों के सहयोग से आयोजित पहल कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं द्वारा एकत्र किए गए वस्त्रों व जूतों का एकत्रीकरण किया गया जिसका वितरण मंगलवार को मडराक के आसपास के ईंट के भट्टों पर व मलिन बस्तियों में ठिठुरती ठंड में बचाव हेतु जरूरमंदो को किया गया।

प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रभारी डॉ चेतन सैनी ने कहा कि ज्ञान महाविद्यालय द्वारा जरूरमंदो के लिए वस्त्र एकत्रीकरण किया गया जिसका जरूरतमंदों हेतु वितरण का कार्य  विगत वर्षों से लगातार किया जा रहा है । उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने कहा कि पहल कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज व मानवता के प्रति संवेदनशीलता के सेवा भाव को जाग्रत कर जरूरमंदो लोगों की मदद करना है।

कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डॉ जी जी वार्ष्णेय,अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर डॉ दुर्गेश शर्मा,समिति सदस्य मोहम्मद वाहिद,आईटीआई के अनुदेशक रामबाबू लाल,माधुरी सिंह,सोनू कुमार,ललित कुमार का सक्रिय योगदान रहा । इस अवसर सामाजिक सरोकार से सम्बंधित छात्र वंश अरोरा,कुणाल सैनी,शिवम,ललित सारस्वत,उमेश सक्सेना,रुद्रप्रताप,यश कुमार शर्मा,ध्रुव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version