Site icon Pratap Today News

गीतकार डॉ.अवनीश राही को मिला “इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड्स-2024 नेपाल” सम्मान

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ – नेपाल संस्कृति एवं फिल्म केंद्र” के संयुक्त तत्वावधान में ए.बी.एम. की मेजबानी में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित पूरे दक्षिण एशिया मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला, संस्कृति, शिक्षण, सिनेमा एवं साहित्य लेखन के विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को “इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड्स – 2024 नेपाल” से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अलीगढ़ महानगर से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले शिक्षाविद् वरिष्ठ गीतकार डॉ.अवनीश राही को उनके शिक्षण एवं साहित्यिक उपलब्धियों के लिए विशेषकर, उनके द्वारा कलमबद्ध बॉलीवुड पार्श्वगायक कुमार सानू ,अनुराधा पौडवाल व हिमांशु सिंह के स्वर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त “महाकारूणिक दा लार्ड बुद्धा” म्यूज़िक एल्बम के दृष्टिगत “बेस्ट राईटर ऑफ दा ईयर ( इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड-2024 नेपाल”) से सम्मानित किया गया।

विश्व स्तर पर एशियाई देशों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयोजित यह भव्य सम्मान समारोह काठमांडू के थापाथली स्थित दा ब्रिटिश कॉलेज में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे नेपाल सरकार के सांस्कृतिक पर्यटन और वित्तमंत्री माननीय बिमल ठाकुरी ने सभी प्रबुद्ध प्रतिभागियों को,गोल्ड मेडल,स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाणपत्र के साथ शाॅल उढाकर सम्मानित किया।

चूँकि गीतकार डॉ.अवनीश राही को दिल्ली विधान सभा में राष्ट्रीय पुरस्कार “भारत विभूषण-2024” से विभूषित किया जाना था उसी के चलते श्री राही इस नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मिलित न हो सके। अत: यह अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड “नेपाल संस्कृति और फ़िल्म केंद्र” द्वारा डॉ. राही को उनके आवास ओजोन सिटी स्थित उनके “गीत-महल” पर प्राप्त करा दिया जिसे गीतकार डॉ. राही ने अपने पिता साहित्यकार महाकवि अमरसिंह राही व माता रामप्यारी राही को भेंट किया।

ज्ञातव्य हो कि गीतकार डॉ.राही ने तमाम विषयों पर अपनी कलम चलाई है। लेकिन बुद्ध दर्शन ने उन्हें खासा प्रभावित किया है इसी के वशीभूत तथागत बुद्ध पर उनके तमाम गीत लिखे जो आज 40 बौद्ध देशों में खासे प्रचलित हैं। इसी श्रृंखला में अपने पिता महाकवि अमरसिंह राही के संयुक्त लेखन में बुद्ध ज्ञान महासागर महाकाव्य की रचना भी की, जिसका लोकार्पण तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय डॉ.मनमोहन सिंह के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

Exit mobile version