Site icon Pratap Today News

ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर किया अलीगढ़ का नाम रोशन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, खैर रोड, गोंडा मोड की कक्षा 12 की छात्रा प्रिया ने 30 नवम्बर 2024 से 1 दिसम्बर 2024 तक बुलंदशहर में आयोजित ओपन नौवे ड्रीम्स कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर पूरे अलीगढ़ का नाम रोशन किया।

इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ राजीव अग्रवाल ने छात्रा प्रिया का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्यालय की बेटी ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि सभी बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि विद्यालय के खेल के क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गौरवान्वित पल है। ताइक्वांडो में विद्यालय निरंतर बेहतर कर रहा है और इस बार ओपन चैंपियनशिप में खेल शिक्षक राज कुमार के मार्गदर्शन में स्वर्ण पदक मील का पत्थर साबित होगा।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने वंदना सत्र में छात्रा प्रिया को सम्मानित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से विद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहा है। इस विद्यालय की बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि अगर सही मौका मिले तो सफलता प्राप्त करने में बेटियाँ किसी से कम नहीं।

इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक हितेन्द्र सिंह, नवीन कुमार, प्रतिभा जादौन उपस्थित रहे ।

Exit mobile version