Site icon Pratap Today News

पार्षद संगठन नगर निगम अलीगढ़ के बैनर तले एक बैठक हुई संपन्न

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । पार्षद संगठन नगर निगम अलीगढ़ के बैनर तले एक बैठक संगठन नेता निरंजन बघेल की अध्यक्षता में हुई संपन्न हुई , बैठक का संचालन पार्षद संगठन के नेता शिवकुमार लोधी ने किया। बैठक में नगर निगम से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए भाजपा पार्षद दल के नेता पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि नगर निगम द्वारा कराये जा रहे CNDS (निर्माण) विग और CNDS (नलकूप) विंग के कार्यों के जांच कराने संबंध में नगर निगम के अधीनस्थ CNDS विभाग के कार्यों की गुणवत्ता अत्यधिक खराब होने के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है क्षेत्रीय जनता एवं पार्षद लगातार शिकायत कर रहे हैं आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है ।

पार्षद दल के सचेतक संजय पंडित और भूपेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि नगर निगम में कुछ समय पहले एक 9000 लाइट का ठेका शरद शर्मा की फॉर्म ए एस इंटरप्राइजेज को दिया था।

इस फार्म के द्वारा नगर निगम के सभी 90 वार्डों में लाइट लगाई गई शर्ट के अनुसार या एग्रीमेंट के अनुसार इस फॉर्म को 5 साल तक मेंटेनेंस एवं रख रखाव की जिम्मेदारी इसी फॉर्म की थी मगर कुछ नगर निगम के अधिकारियों की वजह से इस कार्य को नगर निगम द्वारा नगर निगम से ही कराया जा रहा है ।

जबकि नगर निगम ने 6 करोड़ 1182000 का टेंडर इस फार्म के नाम किया है तो इस कार्य को नगर निगम क्यों अपनी जिम्मेदारी एवं अपने कर्मचारियों से कर रहा है जबकि इसका पैसा निगम ने फॉर्म को दे दिया है इस विभाग की उच्च स्तर से जांच होनी चाहिए नगर निगम पार्षद संगठन जांच की मांग करता है। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पार्षद रहे ।

Exit mobile version