Site icon Pratap Today News

खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिशु रहे अव्वल

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़ । सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैर रोड के भैया बहिनों ने भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा वृन्दावन स्थित रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित प्रांतीय शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में कक्षा 4 के रितेश एवं कक्षा 5 के देव शर्मा ने स्वर्ण पदक , हर्ष चौधरी ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, कक्षा 5 की आकांक्षा चौधरी ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक, कक्षा 5 के मयंक रावत ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, कक्षा 5 की आकांक्षा चौधरी ने गोला फेंक में रजत पदक, कक्षा 5 के मनु ठाकुर ने कुश्ती में रजत पदक, कक्षा 5 के मयंक रावत ने लंबी कूद,

100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक, कक्षा 5 की आकांक्षा चौधरी ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक, कक्षा 5 के कौटिल्य ने चक्का फेंक में रजत पदक , कक्षा 5 के मयंक रावत , कक्षा 3 के हर्ष चौधरी , कक्षा 5 के देव शर्मा एवं कक्षा 4 के संचित ने रिले दौड़ में रजत पदक, कक्षा 5 की राधिका ने चक्का फेंक में रजत पदक, कक्षा 3 की अवनी ने कुश्ती में रजत पदक , कक्षा 4 के लक्ष्य ने ऊंची कूद में कांस्य पदक , कक्षा 4 के लक्ष्य ने ऊंची कूद में कांस्य पदक, कक्षा 4 के रुद्र ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया।

अध्यक्षा डॉ उमेश कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

प्रबंधक डॉ राजीव अग्रवाल ने कहा कि खेलों में यह प्रदर्शन दर्शाता है कि सभी शिशु तन के साथ मन से भी मजबूत हैं। ये सभी के दृढ़ संकल्प की जीत है।

इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि शिशु वर्ग में इतने सारे पदक जीतना शानदार उपलब्धि है। इसके लिए सभी प्रतिभागी एवं शिक्षक बधाई के पात्र हैं।

उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। खेल शिक्षक राजकुमार जी के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने यह सफलता प्राप्त की।

Exit mobile version