Site icon Pratap Today News

उपचुनाव में 227 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, 20 नवंबर को होगा मतदान

आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप वेबकास्टिंग के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

 

अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ : विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथ पर लाइन में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं से लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती समेत विभिन्न गतिविधियों पर तीसरी ऑख की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के प्रयास पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।शांतिपूर्ण मतदान और उपद्रवियों से निपटने के लिए संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है ।

जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, इसके लिए कलैक्ट्रेट मीटिंग हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। खैर विधानसभा के 227 मतदेय स्थलों को वेबकास्टिंग के लिए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए बूथों का चिन्हींकरण कर लिया गया है।

20 नवंबर मतदान के दिन 426 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 227 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी। मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सभी प्रकार की सुविधाओं को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Exit mobile version