Site icon Pratap Today News

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय में मनाया बाल दिवस

बच्चों को शिक्षा, पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण की आवश्यकता का दिया मूल मंत्र

अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट

अलीगढ़ : मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।कमिश्नर चैत्रा वी. एवं उप श्रम आयुक्त सियाराम द्वारा मॉ सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, समूह नृत्य-कालवेलिया एवं नाटक-बेजुवानों की मार्मिक पीडा समेत अन्य सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया।

मण्डलायुक्त ने छात्र-छात्राओं को पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं बाल दिवस के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि शिक्षा, पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ बचपन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार आते हैं।

उन्होंने इस दौरान अध्ययनरत बच्चों के साथ भोजन कर मेस की व्यवस्था की भी जॉच की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत समेत अन्य अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version