Site icon Pratap Today News

विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता वार्ता का आयोजन हुआ

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता वार्ता का आयोजन शेखर सर्राफ सभागार में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारत के प्रसिद्ध डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ.जमाल अहमद ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ,सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राहुल शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंशु सक्सेना, प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार ,सचिव प्रबंध समिति सीए गौरव वार्ष्णेय, अध्यक्ष ,प्रबंध समिति सीए अतुल कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉ जमाल अहमद ने डायबिटीज के विषय में बोलते हुए कहा की बदलती हुई दिनचर्या और खान-पान के कारण भारत डायबिटीज की राजधानी बनता जा रहा है।

उन्होंने सभी जागरूकता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने खान-पान में बदलाव करें, नियमित व्यायाम करें, तरल मीठे पदार्थों के सेवन से बचें तो डायबिटीज को आसानी से नियंत्रित किया सकता है।

डॉ नीरज त्यागी ने कहा की अलीगढ़ के एफएम चैनल पर डायबिटीज के प्रति खतरे के लिए सचेत करने के लिए प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच डायबिटीज जागरूकता वार्ता का आयोजन होता है आप सभी लोग उसे वार्ता में सम्मिलित होकर डायबिटीज से होने वाले खतरे से बच सकते हैं । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. अंशु सक्सेना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्या अनुशासन अधिकारी डॉ. अनिल वार्ष्णेय,प्रो. विकास यादव ,सदस्य ,प्रबंध समिति डॉ.कवि शंकर ,श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय एवं श्रीमती अंजुम गुप्ता, डॉ रागिनी , डॉ वीणा उपाध्याय, प्रियंका वार्ष्णेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे उक्त सूचना महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ.अतुल अरोरा एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ.हरेंद्र गौड़ द्वारा दी गई।

Exit mobile version