लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक चौधरी महेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव ठाकुर गवेंद्र सिंह एडवोकेट की सहमति एवं स्वीकृति से श्रीमती इशरत शेरवानी निवासी धोरा माफी अलीगढ़ को महानगर पंचायत परिषद अलीगढ़ को महासचिव के पद पर मनोनीत किया है श्रीमती इशरत शेरवानी समाजसेवी एवं उच्च शिक्षित लोकप्रिय महिला है।
तथा सामाजिक कार्यों में निरंतर तत्पर रहती है आज उनको प्रदेश प्रभारी गवेंद्र सिंह ने मनोयन पत्र दिया इस अवसर पर श्रीमती इशरत शेरवानी ने कहा पंचायत परिषद के संगठन को पूरे महानगर में और अधिक सशक्त एवं मजबूत किया जाएगा तथा स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को जोड़कर देश के महापुरुषों के ग्राम स्वराज को सपने को साकार करने के लिए।
पूरे मनोयोग से संगठन को मजबूत करूंगी इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी गवेंद्र सिंह के समक्ष रईस खान पूर्व प्रधान ग्राम समसपुर कोटा ब्लॉक जवां पंचायत परिषद में शामिल हो गए वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती शमा परवीन ग्राम प्रधान है।
दोनों लोगों का प्रदेश प्रभारी ने स्वागत कर आभार प्रकट किया श्रीमती इशरत शेरवानी के महामंत्री बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह संगठन सचिव ताहिर हुसैन महानगर अध्यक्ष धर्मवीर सिंह पूर्व पार्षद तरुण चौहान पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता एडवोकेट संजय अग्रवाल एडवोकेट ठाकुर नरेंद्र सिंह एडवोकेट आसिफ अली प्रधान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर हार्दिक बधाई दी।