Site icon Pratap Today News

ट्रेन से कट कर गई सुनील की जान

अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट

अलीगढ़ – मेहराबल स्टेशन के बीच सीमा फाटक पर सुबह के समय अप लाइन ट्रैक के मध्य में एक व्यक्ति रन ओवर होने की सूचना पर एएसआई मुनेंद्र सिंह re सुबह पोस्ट अलीगढ घटनास्थल पर पहुंचे तो डेड बॉडी क्षतिग्रस्त हालत में ट्रैक के आसपास पड़ी हुई थी मौके पर ट्रैफिक स्टॉफ सत्यपाल 96393021 मिले थाना बन्ना देवी SI प्रवीण कुमार सूचना पाकर पहुंचे । डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर डेड बॉडी की जामा तलाशी लेने के दौरान पहने हुए कपड़ों के अलावा तलाशी के दौरान कोई भी यात्रा संबंधी टिकट तथा पहचान संबंधी दस्ताबेज आदि नहीं मिला ।

अग्रिम कार्रवाई वास्ते SI प्रवीण कुमार ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी को भेज दिया I पुलिस ने मृतक व्यक्ति की जानकारी के लिए जब सूचना दी तो मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील चौहान निवासी गंगानगर जो कि रघुवीरपुरी मंडल थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रूप में हुई।

सुनील चौहान टीवी केवल और न्यूज़पेपर की एजेंसी चलने का कार्य किया करता था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुनील चौहान के ऊपर बिजनेस में काफी लॉस हो जाने के कारण सुनील कुमार पर काफी कर्ज हो गया था ।

जिसके चलते कर्जदार आए दिन सुनील से अपने पैसे मांगने के लिए उनको परेशान करते थे । जिसके चलते सुनील चौहान की जान चली गई अभी पुलिस की माने तो यह घटना हैं या दुर्घटना अभी इस बात का पता नहीं चल पाया हैं।

इस घटना से सुनील के परिवार में गम का माहौल छाया हुआ है उनके परिवार जनों का रो-रो के बुरा हाल है ।

Exit mobile version