Site icon Pratap Today News

विजयगढ़ के बजरंगपुर में मूर्ति प्रतिष्ठा के अवसर पर हुआ महायज्ञ….

मंदिरों में होनी चाहिए पंचदेव प्रतिमा की स्थापना एवं पूजा : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ । श्री सिद्धेश्वरी देवी तलावर धाम के तत्वावधान में विजयगढ़ के ग्राम बजरंगपुर में स्वर्गीय क्षेत्रपाल पाराशर की सत संकल्प स्वरूप नवनिर्मित देवालय में चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।

बुधवार 06 नवम्बर से प्रारंभ हुए मूर्ति पूजा अनुष्ठान के अंतर्गत गुरुवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,परम किशोर शास्त्री,ओम वेदपाठी,रवि शास्त्री, आचार्य गौरव शास्त्री आदि आचार्यों ने भगवान शिव परिवार,श्री राधा कृष्ण,माँ दुर्गा एवं हनुमान जी सहित शनिदेव,

वीरभद्र,कुबेर की प्रतिमाओं के अधिवास सहित भगवान गणेश,गौरी,भूमि पूजन कर महायज्ञ करवाया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पुष्पा देवी,रघुवीर प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश पाराशर, निरंजन देव शर्मा,विनोद कुमार शर्मा एवं लक्ष्मण स्वरुप शर्मा आदि से वैदिक मन्त्रों से आहुतियाँ दिलवायीं ।

स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर भक्तों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैदिक शास्त्रों में किसी भी मांगलिक कार्य करने के लिए पंचदेव की पूजा का विधान है ।

इन पंचदेवों में सर्वप्रथम पूजनीय भगवान गणेश का पूजन होता है,मां दुर्गा,भगवान शिव,जगत पालनकर्ता श्री हरि विष्णु और प्रत्यक्ष देव सूर्य नारायण भगवान का पूजन किया जाता है। जहां भगवान गणेश को जल तत्व, शिव जी को पृथ्वी तत्व, विष्णु जी को वायु तत्व, सूर्य देव को आकाश तत्व और देवी दुर्गा को अग्नि तत्व माना गया है।

इसलिए हमारे देवालय में भी इन पाँच देवों में कोई आराध्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि विजयगढ़ क्षेत्र अत्यंत धार्मिक है जहां देवी तलावर और गंभीरा देवी की कृपा निरंतर प्राप्त होती है वहीं इस मंदिर के निर्माण के बाद भक्तों की आस्था जुड़ेगी ।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अभिषेक शर्मा,सुधा शर्मा,केशव देव शर्मा,निखिल शर्मा,प्रियंका शर्मा, शशि शर्मा,प्रतिभा शर्मा, अमृता शर्मा,काब्या शर्मा, विनीत शर्मा, मुकेश शर्मा,भगवती शर्मा,नीरज शर्मा, हर्ष शर्मा, ऐश्वर्य शर्मा,सुकान्त सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version