Site icon Pratap Today News

हैंड्स फोर हेल्प सामाजिक संस्था ने गंभीर बीमारी से पीड़ित घर के मुखिया के बच्चों के साथ मनाई दीपावली

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हेल्प सामाजिक संस्था स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र मे असहाय,लाचार, निराश्रित,लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से करती है। सैकड़ों परिवार को संस्था अब तक मदद कर चुकी है।जैसा की हम सभी को पता है की दीपावली का त्यौहार है। हमने पिछले एक माह से ऐसे परिवार से बात की जिनको संस्था उपचार या शिक्षा मे मदद कर रही है। जिसमे 8 बच्चे हमे ऐसे मिले जिनकी दीपावली इस बार शायद उनके हिसाब से सूनी हो सकती है।

एक परिवार ऐसा जिसमे दो बच्चे जिनके पिता नही है संस्था पिछले 5 वर्ष से उनकी शिक्षा मे पूरी मदद कर रही माँ जो घरो मे चूल्हा चौका करके अपनी जीविका चला रही थी पिछले माह मे एक घर छूट गया है। तो इस माह तो घर मे राशन भी नही है। इन बच्चों ने पिछले 4 वर्ष से दीपावली या किसी अन्य त्यौहार पर नए कपड़े नही पहने है । इसके बाकी वो बच्चे जिनके पिता गम्भीर बीमारी से पीड़ित है।

और लंबे समय से बिस्तर पर है कुछ बच्चे इस प्रकार से है। तो संस्था इन बच्चों की इस वर्ष दीपावली सभी को नए कपड़े मिठाई आदि भेंट की व राशन किट (एक माह राशन) भी उपलब्ध कराया। बच्चे नए कपड़े मिठाई ,अन्य उपहार पाकर काफी खुश थे सभी ने सभी को कोटि कोटि आभार व्यक्त किया । इस सभी के चहरे पर एक ईश्वरीय रूपी एक मुस्कान थी।

इस कार्य में हरगोपाल अग्रवाल ,श्रीमती शशी अग्रवाल, डॉ नितिका गर्ग,डॉ मनोज गर्ग,हर्षल खन्ना,दीपक कुमार गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था का मानना ख़ुशी देने से ख़ुशी मिलती है । इस कार्य मे संस्था के डॉ डी के वर्मा ,सतीश शर्मा,शिवम माहेश्वरी, गोविंद वार्ष्णेय ,रामु रावत विशाल भारती,नीरज रानी , संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार आदि रहे।

Exit mobile version