Site icon Pratap Today News

अहोई अष्टमी का पर्व बडी धूमधाम साथ मनाया

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

 

अलीगढ़। गुरूवार को अहोई अष्टमी का पर्व बडी धूमधाम साथ मनाया गया महिलाओ ने संतान की सुख समृद्वि के निर्जला व्रत रखा। जाता है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाया जाता है। संतान के खुशहाली के लिए व्रत रखा अहोई माता की पूजा की।

इस दिन महिलाओं ने संतान की रक्षा के लिए निर्जला व्रत रखा और रात में अहोई माता की पूजा-अर्चना की और संतान की लंबी आयु का कामना की। तारों को देखकर व्रत खोला । अहोई अष्टमी का पावन पर्व पर विनोद देवी ने बेटों की सुख समृद्वि के निर्जला व्रत रखा और पूजा करे बेटों की उम्र दराज की कामना की।

वहीं रजनी और सुमन ने भी अहोई अष्टूमी का व्रत रखकर पुत्रों की सुख समृद्वि और उम्र दराज की कामना की।

Exit mobile version