Site icon Pratap Today News

कलयूगी मां ने अपनी 6 माह की बच्ची को नदी में फेंका

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

उत्तर प्रदेश । जखनिया गाजीपुर । गाजीपुर जिले भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत चौथा पुल के पास से एक विवाहिता ने अपनी 6 माह की बच्ची अनुष्का को पुल से मंगई नदी में फेंक दिया ।जिससे उसकी मौत हो गई ।

विवाहिता सुलेखा उम्र 32 वर्ष पति अनील कुमार राम अपने मायके बेलहरा से अपने चारों बच्चों के साथ नायकडीह थाना दुल्लहपुर अपने ससुराल के लिए टेम्पो से निकली और जैसे ही टेम्पो से चौथा पुल पर पहुंचा तो वह अपने चारों बच्चों को लेकर पुल पर उतर गई ।

और अपनी बेटी अनुष्का को पुल से ही मंगई नदी में फेंक दी । बच्ची को फेंकते देखकर बड़ी बेटी सुनैना और लड़का अमरेश चिल्लाने लगे ।वही अगल बगल के लोगों ने देखा तो बच्ची अनुष्का पानी में तड़प रही थी । लोगों ने इसकी सुचना भुडकुडा कोतवाली में दी सुचना मिलते ही कोतवाल तारावती यादव अपने हम राहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची।

और सुनैना से पुछताछ करने के बाद उसके पिता घूरहु राम को सुचना दी । घुरहू राम ने बताया की 6 महीने से बेटी सुनैना का मानसिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।सुनैना का का पति गुजरात में प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता है ।

सुनैना घर से किसी को बताए बिना ही बच्चों को लेकर निकल गई थी और उसका मोबाइल भी बन्द था । पुलिस की मौजूदगी में ही गांव के अजित यादव ,अजय राजभर आदि लोगों ने नदी में कुदकर बच्ची को ढुंढना शुरू किया ।

काफी खोजबीन करने पर 2 घंटे बाद बच्ची मृतक अवस्था में नदी के किनारे पाई गई शव को पुलिस थाने लाई । ससुराल पक्ष को जानकारी मिलने पर सास ससुर और ननद भी थाने पहुंचे और उन्होंने ने बताया की इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और इलाज चल रहा था । सुचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बलराम सहित भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Exit mobile version