Site icon Pratap Today News

एडीएम वित्त मीनू राणा ने खैर में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा द्वारा शनिवार को 71-खैर विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत खैर तहसील में एसडीएम न्यायालय कक्ष में संपन्न कराई जा रही नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है जोकि 25 अक्टूबर तक चलेगी।

नामांकन के प्रथम दिन 18 अक्टूबर को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं किया।एडीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के फार्म एवं प्रपत्र तैयार रखने, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को निरंतर संचालित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम महिमा को निर्देशित किया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों का निर्धारित संख्या में ही नामांकन कक्ष में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।

नामांकन के दौरान दिए गए प्रपत्रों को ससमय पूरा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की। इस दौरान उन्होंने नामांकन कक्ष के बाहर एवं तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Exit mobile version