Site icon Pratap Today News

श्री अग्रवाल परिषद ने मनाया करवा चौथ महोत्सव ‘ सौंदर्य

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ । श्री अग्रवाल परिषद के द्वारा आज होटल आभा ग्रांड में करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक पवन मोरनी, अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री मनोज गर्ग एवं कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल के महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया । कार्यक्रम में आये सभी सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक ज्योति व शलभ मित्तल, सहसंयोजक राधा व अजय अग्रवाल एवं मेघा व संजय अग्रवाल ने किया ।

कार्यक्रम में मेहंदी व सोलह श्रृंगार में सजकर आईं महिलाओं में काफी उत्साह रहा। गीत गायन के जरिये विभिन्न गेम्स ,सरप्राइजेस व करवाचौथ स्पेशल कपल डाँस ,करवाचौथ म्यूज़िकल तंबोला,इमोजी पहचानो और गाने गाओ ,करवाचौथ कपल,लकी ड्रा आदि का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने पूरे जोश व उत्साह से भाग लिया व कार्यक्रम का संगीत की तरंगों के बीच खूब जमकर लुत्फ उठाया ।

विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l समय पर आने वाले 5 सदस्यों को दम्पत्ति समय बद्धता पुरस्कार भी प्रदान किये गए । इस अवसर पर अंजू मोरनी, अंजू अग्रवाल, सीमा गर्ग, श्वेता अग्रवाल, अंजना बंसल, अर्चना जिंदल, भावना अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, सुमन जिंदल, पूनम बंसल, रश्मि अग्रवाल, राखी गोयल, रचना अग्रवाल रेनू अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, अंजू ताला आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version