Site icon Pratap Today News

13 अक्टूबर को श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में होगा विराट हास्य कवि सम्मलेन

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

अलीगढ । श्री अग्रवाल परिषद के द्वारा 13 अक्टूबर को श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में होगा विराट हास्य कवि सम्मलेन यह जानकारी जयंती संयोजक नवीन नारायण ने  पत्रकार वार्ता में दी l संगठन के अध्यक्ष योगेश आग्रवाल ने बताया कि 13 अक्टूबर को रसल गंज स्थित श्री अग्रसेन चौक पर प्रात 8 बजे महायज्ञ होगा। उसके पश्चात प्रात 9.30 प्रभात फेरी निकाली जाएगी । संथापक पवन मोरनी ने बताया कि प्रभात फेरी का शुभारम्भ डॉ. राजीव आग्रवाल करेंगे। प्रभात फेरी रसल गंज से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई डी एस कॉलेज पर समापन होगी।

महामंत्री मनोज गर्ग ने बताया कि सांय 7.30 बजे धर्म समाज महाविद्यालय ( सभागार ) में दीप प्रज्जवलन महापौर प्रशांत सिंघल करेंगे। सम्मान समारोह रात्रि 8 बजे शुरू होगा जिसमें श्रीमती उषा अग्रवाल एवं जयप्रकाश अग्रवाल, सरोज गर्ग पत्नी स्व. महेश गर्ग को वृद्ध जन सम्मान देकर सम्मानित किया जायेगा। कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन ने में लखनऊ से कवि वेदव्रत वाजपेयी, दिल्ली से डॉ. कीर्ति काले, इंदौर से सत्येन्द्र वर्मा, कोटा से देवेंद्र वैष्णव, गाजियाबाद से दीपाली जैन, बाराबंकी से विकास बौखल, एवं वेद प्रकाश मणि आमंत्रित किये गए है।

जयंती सह संयोजक प्रांजुल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रवीन मंगला (ओजोन सिटी ), राजेश मित्तल (रसिक टावर ), राजीव अग्रवाल ( आर. एम. आई ), एवं राकेश अग्रवाल ( उमा एक्सपोर्ट ) रहेंगे। पत्रकार वार्ता में शलभ मित्तल, संजय अग्रवाल लोहा, अजय अग्रवाल जामनगर, राकेश बंसल, अवधेश जिंदल, आशीष गोयल, नरेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version