Site icon Pratap Today News

शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत जन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । उड़ान सोसायटी के तत्वाधान में शिव नाडर फाउन्डेशन के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से जनपद के जवां विकासखंड के चार ग्राम पंचायतों में प्रौढ़ व्यक्तियों के लिये साक्षरता केंद्र के संचालन के क्रम में नवचयनित जनशिक्षकों के लिये आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया । उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि देश के जाने माने उद्योगपति एवं एच सी एल कम्पनी के संस्थापक शिव नाडर के व्यक्तिगत चैरिटी निधि से देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु शिव नाडर फाउन्डेशन सक्षम स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रही है ।

इस क्रम में उड़ान सोसायटी एवं शिव नाडर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद अलीगढ़ के चार ग्राम पंचायतों तालिब नगर, साथा, नगौला एवं खुर्दखेड़ा में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने के लिये शिक्षा प्लस कार्यक्रम का संचालन किया जाना है । इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु इन ग्राम पंचायतों से 23 स्थानीय महिलाओं का चयन कर 5 दिवसीय प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

शिव नाडर फाउन्डेशन के प्रशिक्षण अधिकारी भुवन चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “साक्षर बनेगा भारत” को सहयोग करने के उद्देश्य से शिव नाडर फाउन्डेशन शिक्षा प्लस कार्यक्रम का संचालन कर रही है । यह कार्यक्रम राज्य सरकार के साक्षरता मिशन कार्यक्रम से संरेखित (Aligned) है और इसकी विशेषता यह है कि कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित जन शिक्षक लैपटॉप व् प्रोजेक्टर का उपयोग करते बहुत ही सरल एवं मनोरंजक तरीके से ग्राम पंचायत में साक्षरता का यह विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा ।

इस कार्यक्रम के रिसोर्स कोर्डिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के संचालन के क्रम इन समस्त प्रशिक्षित जनशिक्षकों को शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा लैपटॉप ,प्रोजेक्टर एवं अन्य पाठ सामग्री प्रदान की जाएगी ।

जनशिक्षकों के द्वारा सर्वप्रथम उनके ग्राम में बेसलाइन सर्वे कर निरक्षर व्यक्तियों की पहचान की जायेगी और इसके उपरान्त चिन्हित निरक्षरों का 15-15 लोगों का बैच बनाकर प्रति दिवस 2 -2 घंटे का सत्र आयोजित किया जायेगा। चार महीने की निर्धारित अवधि में उन्हें अक्षर ज्ञान ,छोटे छोटे वाक्य पढ़ना व् बनाना के साथ रोजमर्रा की जिंदगी से सम्बंधित अंकगणितीय ज्ञान प्रदान किया जायेगा ।

Exit mobile version