Site icon Pratap Today News

विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में 17 अक्टूबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ के क्षत्रिय महासम्मेलन में संगीत सोम गरजेंगे

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की एकआवश्यक बैठकप्रदेश प्रभारी डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला वरिष्ठ सहसचिव राजकुमार सिंह ने की जिसमें बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सहित पांच राज्यों के अतिथि शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष क्षत्रिय महासम्मेलन में पूर्व सरधना विधायक संघर्षवीर संगीत सोम एवम संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष युवराज अम्बरीश सिंह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर युवाओं जोश भरेंगे
बैठक में मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में विशाल क्षत्रिय महासम्मेलन 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को आयोजित किया जाएगा ।

जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं, सम्मानित बुजुर्गों, समाजसेवियों तथा कर्मठ युवाओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । युवा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया की मुख्य वक्ता के किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह एवम राजस्थान से श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामडोली भाग लेंगे।महानगर अध्यक्ष कोशल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अलीगढ़ क्षत्रिय रत्न, अलीगढ़ महाराणा प्रताप रत्न, अलीगढ़ क्षत्रिय भूषण रत्न से भी समाज के चयनित लोगों को सम्मानित किया जाएगा ।

मण्डल प्रभारी वीरांगना स्नेह लता चौहान ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन का आयोजन कल 12 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे शान्ति लॉज बरौला बाईपास सरसौल चौराहा पर आयोजित किया जाएगा । बैठक में मुनेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, डैनी ठाकुर , विवेक प्रताप सिंह, संदीप चौहान, धीरू पहलवान, मनोज सिंह ,सुनील सिंह, सुमित ठाकुर ,मनोज जादौन ,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version