Site icon Pratap Today News

सात दिवसीय रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे छात्र

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़। धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ में सात दिवसीय रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत क्रमशःस्पेक्ट्रम ट्रेनिंग सर्विसेज,बंधन स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर, एन.एस.आई.सी.और उद्यमी शिविर कंपनियों के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में चतुर्थ सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत् रूप से की गई।

‘उन्नति फाउंडेशन’ के ट्रेनर श्री शिवम तोमर द्वारा ‘इम्लॉयमेंट स्किल्स कैसे विकसित करें’विषय पर विचार व्यक्त किए। श्री नंदकिशोर नगाइच (चीफ ट्रेनर)ने ‘उन्नति फाउंडेशन’ द्वारा संचालित निःशुल्क 30 दिवसीय रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज कैंपस में ही कराने की अपनी योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। यह कोर्स स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए, उन्नति फाउंडेशन के ‘हाउ टू अर्न विद लर्न’ के उद्देश्य के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में ही 80 से अधिक छात्रों ने कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराया।

छात्रों ने प्राचार्य, प्रो.मुकेश कुमार भारद्वाज,डॉ.मोनिका वार्ष्णेय (संयोजिका,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल )के साथ साथ उन्नति फाउंडेशन के चीफ ट्रेनर श्री नंदकिशोर नगाइच, श्री शिवम तोमर, सुश्री मायरा फुरकान जी और श्री कामरान हैदर का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रुखसाना बेगम ने किया । डॉ. स्वांती गुप्ता, डॉ. राजन शुक्ला, डॉ. हृदेश कुमार, डॉ. बी. आर. सिंह, डॉ. रंजीत माथुर, डॉ. आशीष प्रकाश, डॉ.ऊषा गांधार, डॉ.प्रतीक अग्रवाल , स्वांती जैन और समूह के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version