Site icon Pratap Today News

रामलला की वायरल तस्वीर पर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान,जानें क्या कहा

नीरज जैन की रिपोर्ट

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी । प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों से चल रही हैं । इसी बीच कल शुक्रवार सोशल मीडिया पर रामलला की एक श्याम रंग की प्रतिमा की फोटो तेजी से वायरल हुई।वायरल तस्वीर में भगवान राम की मूर्ति की आंखें नजर आ रही हैं, जिसे लेकर अब राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एक बयान जारी किया है।

आचार्य सत्येंद्र दास ने कही जांच की बात

रामलला के प्रतिमा की वायरल हो रही तस्वीर पर आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अगर मूर्ति की ऐसी तस्वीरें आई हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए।सत्येंद्र दास ने कहा कि मूर्ति को उसी जगह पर स्थापित किया गया है, जहां उसे स्थापित करना था, लेकिन अभी मूर्ति को खोला नहीं गया है। मूर्ति को ढक कर रखा गया है।

प्राण प्रतिष्ठा तक आंखें ढक कर रखी जाती हैं

सत्येंद्र दास ने कहा कि जब मूर्ति तैयार हो जाती और जब यह निर्णय हो जाता है कि इसी मूर्ति को ले जाना है तो उसके नेत्र बंद कर दिए जाते हैं। ऐसा स्वरूप मिल ही नहीं सकता और अगर मिल गई है तो उसकी जांच होगी। किसने इसे खोल दिया और कैसे ये वायरल हुई इसकी जांच होगी। सभी काम हो सकते हैं, लेकिन नेत्र नहीं खुल सकते हैं।बता दें कि किसी भी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा तक उसकी आंखें ढक कर रखी जाती हैं और प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही किसी प्रतिमा की आंखों को पूरा खोला जाता है।

Exit mobile version