Site icon Pratap Today News

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 पुलिसकर्मी हुए घायल

नीरज जैन की रिपोर्ट

गुरुग्राम । नूंह जिले के नीमका गांव में पुलिस ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोकने गई थी इसी दौरान ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना नीमका गांव के पास हुई,

पथराव करने वालों में पुरुषों के साथ ही कुछ ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की दूसरी टीम गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने 14 नामजदों के अलावा 8-10 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली समेत चार वाहनों का जब्त किया है ।

Exit mobile version