Site icon Pratap Today News

मामूली कहासुनी को लेकर दो दोस्तों पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, 1 युवक की हालत गंभीर

नीरज जैन की रिपोर्ट

गुरुग्राम । बहादुरगढ़ में मामूली कहासुनी को लेकर दो दोस्तों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

सेक्टर 6 थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि रात के समय करीब 10:30 बजे महेश नाम का एक युवक अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान उसका अज्ञात बदमाशों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और इसी झगड़े के बाद बदमाशों ने युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में एक गोली महेश नाम के युवक को जा लगी। महेश मूल रूप से जोंती गांव का रहने वाला है। उसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version