Site icon Pratap Today News

धनीपुर मंडल के गांव सिकंदरपुर माछुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ कार्यक्रम

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़ । धनीपुर मंडल के गांव सिकंदरपुर माछुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित गोपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, मनोज भारद्वाज मण्डल संयोजक व संदीप सिंह जादौन भाजपा नेता ,राजवीर वर्मा महामंत्री ने प्रतिभाग किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की जन कल्याण कारी योजनाओ के बारे में बताया किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरण किए गर्भवती महिलाओं की फलों की टोकरी से गोद भरी मंच पर एडीओ साहब बाल विकास विभाग पशु पालन विभाग स्वास्थ विभाग कृषि विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण , कल्पना सिंह प्रधान ,अनुपमा , पुष्पेंद्र सिंह प्रधान समस्तपुर उपस्थित रहे।

संदीप सिंह जादौन ने कहा कि आज भले ही यह माँ की गोद में है परंतु आज से 23 वर्ष पश्चात भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 में यह युवा के रूप में विकास की गाथा लिखने के लिए तैयार रहेगा।

हर शहर-हर गांव पहुंच रही विकास की लहर

अलीगढ़ की विधानसभा छर्रा के गाँव सिकंदरपुर में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र, प्रशस्ति पत्र वितरित कर लाभार्थियों से संवाद किया साथ ही गर्ववती महिलाओं की गोदभराई की व नवजात शिशु को खीर खिलाकर अन्न प्रासन कराया ।

Exit mobile version