Site icon Pratap Today News

आरोग्य भारती की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । आरोग्य भारती की जिला कार्यकारिणी के गठन हेतु एक आवश्यक बैठक किड्स केयर हॉस्पिटल रामघाट रोड पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यालय प्रभारी डॉक्टर दिनेश गुप्त द्वारा मंचासीन अतिथियों के परिचय के साथ हुआ। आरोग्य भारती के परिचय एवं कार्य क्षेत्र के विषय में प्रांतीय सचिव डॉक्टर रमेश चंद्र ने विस्तार से बताया। इसके उपरांत कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष डॉक्टर अंकित गुप्ता ने की। जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर एन. पी. सिंह का चयन किया गया ।

साथ डा. प्रेम दत्त तिवारी, सतीश वैद्य, डा. डी.के. वर्मा, प्रशांत सिंह, डा. देवेंद्र कुमार, डा. सुमनलता गौतम, बालकृष्ण उपाध्याय, अतुल पाराशर, स्वाति गौड को कार्यकारिणी सदस्यों रूप में चयनित किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. विभव वार्ष्णेय ने यह कहा की हम अपनी एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं जैसे एक बालरोग विशेषज्ञ के रूप में अपने अनुभव बताते हुए कहा कि जैसे किसी बालक का जन्म होता है तो जन्म के पूर्व अपनी मां के गर्भ में सबसे अधिक सुरक्षित रहता है साथ ही बच्चे के लिए आवश्यक संपूर्ण पोषक तत्व मां के गर्भ में ही मिल जाते हैं।

जन्म के पश्चात बच्चों को मां का दूध ही पिलाना चाहिए जिससे कि यह आवश्यक संपूर्ण पोषक तत्व उनको उनकी मां से ही प्राप्त हो जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बच्चों को आगे उनके भविष्य में कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। संचालन डॉक्टर ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया। डॉक्टर उपेन्द्र सिंह द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिले के विभिन्न हिस्सों से चिकित्सा शिक्षक एवं अन्य व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Exit mobile version