Site icon Pratap Today News

“थर्ड जेंडर” की मॉडलिंग ने बड़ा दिए स्पार्कलिंग के रंग

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । मिस्टर मॉडलिंग में अनागस विनर रहे, आशीष ने प्राप्त किया प्रथम रनर उप का स्थान, ज़ुबैर रहे द्वित्या रनर उप मिस मॉडलिंग में हर्षिता विनर रही, जूही सक्सेना ने प्राप्त किया प्रथम रनर उप का स्थान, साक्षी रही द्वित्या रनर उप मिस मॉडलिंग में जूही सक्सेना, मिस्टर मॉडलिंग में आशीष बने स्पार्कलिंग ऑफ़ दा ईयर।

“हम आपसे बधाई लेने आये है” कहने की जगह आज “थर्ड जेंडर” प्रमुख शिवम् ने कहा कि आज मॉडलिंग शो में हम आपके सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने आये है और शनिवार को हुए स्पार्कलिंग सीजन 8 के फिनाले में सबने “थर्ड जेंडर” की प्रतिभा को खूब सराहा जिसने भी “थर्ड जेंडर” मॉडल्स को मॉडलिंग करते देखा वो हक्का बक्का रह गया।

स्पार्कलिंग सीजन 8 का फिनाले का आयोजन खैर बाईपास रोड स्थित गोमती रिसोर्ट में आयोजक चारु चौहान के द्वारा किया गया। जिसका शुभारभ आयोजक चारु चौहान, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रवीर सक्सेना, अभिषेक “रेंज हिल”, राजीव द्विवेदी, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, तिलक शर्मा, धनञ्जय, दिनेश मौर्या, प्रताप चौधरी, योगेश शर्मा, सोम्या एवं शो के सेलिब्रिटी गेस्ट वरुण सूरी और दिव्या मालिक द्वारा दीप प्रज्वलन करके संयुक्त रूप से किया गया।

स्पार्कलिंग सीजन 8 के फिनाले में जहा किड्स मॉडल्स ने अपने नन्हे नन्हे कदमो से चलना शरू किया तो हर कोई उनका दीवाना हो गया, वही मिस मॉडल्स को भारतीय दुल्हन, एवं मिस्टर मॉडल को भारतीय दूल्हे के परिधानों में देख कर तालियों की गड़गड़ाहट एवं हूटिंग से पूरा हॉल गूज उठा।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में मसूद आलम और इकरार मालिक रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर नमिता चौहान, नम्रता, सागर, यश्वनी, सचिन, जुबेर, इमरान, पारस, हिमांशु वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।

मुंबई से लौटे वॉइस आर्टिस्ट नवनीत कुमार का भी हुआ सम्मान।

वही शो का खास आकर्षण नवनीत कुमार भी रहे जो अभी इंडिया वॉइस फेस्ट में अलीगढ का नाम मुंबई में रोशन करके आये है । नवनीत कुमार की प्रतिभा का लोहा बड़े बड़े वॉइस आर्टिस्टों ने माना जिनमे छोटा भीम को डब करने वाली सोनम कौशल, बिग बोस शो की वॉइस देने वाले विजय कुमार आदि है।

शो आयोजक चारु चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीर सक्सेना के द्वारा नवनीत कुमार का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रवीर सक्सेना ने बताया कि नवनीत को अभी फेस्ट में ही 2 वॉइस वर्क मिल गए है तो बहुत जल्द अलीगढ की आवाज का लोहा दुनिया मानेगी ।

Exit mobile version