Site icon Pratap Today News

श्री वार्ष्णेय कल्यान समिति की ओर से वार्षिक महोत्सव मनाया गया

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय कल्यान समिति की ओर से वार्षिक महोत्सव मनाया गया। सबसे पहले अक्रूरजी महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण और डीप जलाकर संघटन की संस्थापक अध्यक्ष संगीता बासनी ने किया साथ मे सभी बहने साथ रही
सबसे पहले संस्कृतिक मंत्री कुमकुम वार्ष्णेय गणेश वन्दना कर और मंजू t I c ने सरस्वति वंदना प्रस्तुत की।

साधना वार्ष्णेय ने नृत्य पेश किया श्वेता और डाली वार्ष्णेय ने दो घुट पिलाने डांस किया और सभी बहनो ने खूब प्रशंसा की मुझे नौलखा मंगा दे रे और काफी सारे फिल्मी गानों पर नृत्य किया और खूब मस्ती की कुछ बहनो ने भजनों पर भी नृत्य किया गेम भी खेले गए ।

सभी बहनो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक अध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय ने सभी बहनो को बधाईं दी और संगठन को विस्तार देने के सभी से कहा अभी और संख्या बल बढ़ाना है और जिला स्तर तक फिर प्रदेश तक लेकर जाना है । अभी और बड़ा करना है ।

इसीलिए सभी बहने एकजुट हो जाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गायत्री वार्ष्णेय , अध्यक्ष संचालन सुनीता वार्ष्णेय, महामन्त्री ने किया । पूजा वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष अंजू वार्ष्णेय , मीडिया प्रभारी राधा गुप्ता ,उषा वार्ष्णेय, हेमा ,श्वेता ,गुड्डी ,ऋतु ,नीतू, राखी ,रेन ,रेखा , आदि बहने मौजूद रही।

Exit mobile version