Site icon Pratap Today News

बेटे सुमित सर्राफ के जन्मदिवस पर माता श्रीमती लाजेश कुमारी ने खेल सेवक सम्मान से अलीगढ़ के खेल से जुड़े लोगों को किया सम्मानित

निजी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा पर सुमित के जन्मदिन पर खेल संघो के पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों ने पगड़ी पहनकर किया स्वागत

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । गरीब एवं साधन विहीन प्रतिभावान खिलाड़ियों के अलीगढ़ के मसीहा एवं ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के अध्यक्ष सुमित सर्राफ के जन्म दिवस के अवसर पर वर्ष 2023 में जनपद में खेलों के बढ़ाओ में सक्रिय रहे विभिन्न खेलों से जुड़े खेल संघो एवं खिलाड़ियों को खेल सेवा सम्मान 2023 से सुमित सर्राफ की माता श्रीमती लाजेश कुमारी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा गुप्ता के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया ।

आगरा रोड स्थित समृद्धि टाउनशिप में आयोजित होने वाले खेल सेवक सम्मान 2023 के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमित सर्राफ ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह एवं एथलीट सूबेदार गुलबीर सिंह की तरह अलीगढ़ से और बहुत ढेर सारे खिलाड़ी अपने जनपद और मंडल का नाम विश्व में ऊंचा करें ।

इस ‘खेल सेवक सम्मान से सम्मानित’ होने वाले खेल गुरुओं एवं खेल प्रेमियों से मेरी यही अपील है कि वह जनपद की छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु संकल्प लेकर यहां से जाएं । मेरी ओर से जिस भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होगी उसे शेखर सर्राफ फाउंडेशन अवश्य पूरा करेगा ।

इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के संजय माहेश्वरी, अतुल कुमार गुप्ता, अमित सर्राफ, योगेश गुप्ता, समाना ज़ैदी, कोमल वर्मा, दीप्ति, कमल अग्रवाल, संजय वर्मा, राहुल भाटी आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे । संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया ।

सभी खेल से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से पगड़ी पहनकर सुमित सर्राफ का स्टेडियम निर्माण के निर्णय हेतु स्वागत किया ।
सम्मानित होने वालों में अर्जुन सिंह फकीरा – क्रिकेट, वेद प्रकाश शूटिंग , मोहम्मद अली- कबड्डी, सुरेंद्र यादव- कुश्ती प्रशिक्षक स्टेडियम, वसीम खान – एथलेटिक्स प्रशिक्षक स्टेडियम, विकास चौहान – खेलो इंडिया

बैडमिंटन कोच स्टेडियम ,श्रीमती शालिनी चौहान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी – ताइक्वांडो,मिर्ज़ा वसीम बेग – कराते
प्रेम सिंह लोधी – वॉलीबॉल ,श्री सोम प्रकाश शर्मा – बॉक्सिंग ,भगत सिंह बाबा – कुश्ती , नवीन कुमार बिट्टू – पंजा कुश्ती , मोहम्मद इमरान खान ,

एएमयू ऐबीके स्कूल – योग , फुटबॉल हीरा सिंह – एथलेटिक्स ,मनोज चौधरी – एथलेटिक्स / योग, प्रदीप रावत – स्कैटिंग, मुजाहिद असलम- बॉडीबिल्डिंग / जिम ,दीपक शर्मा – वेटलिफ्टिंग / बॉडीबिल्डिंग , अरुण राज (मास्टर ) – पावर लिफ़्टिंगश्री राजीव चौहान – ताइक्वांडो ,अवधेश सारस्वत – खो खो ,गजेंद्र तिवारी – कबड्डी , मोहम्मद रिजवान -वेटलिफ्टिंग/ बॉडीबिल्डिंग /जिम मोहम्मद शोएब – कुश्ती ,राकेश चौधरी ‘एएमयू’ – कुश्ती मज़हर उल कमर आदि को सम्मानित किया।

Exit mobile version