Site icon Pratap Today News

ड्रा. मोहित भारद्वाज का सीएमएस मेडिकल ऑफिसर मे चयन

अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम प्रयास मे ही मिली सफलता।

नागपाल शर्मा माचाडी़ की रिपोर्ट

 

माचाड़ी :-अलवर जिले के गोलाकाबास क़स्बा निवासी ड्रा.मोहित भारद्वाज ने अखिल भारतीय स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कम्बाइंड मेडिकल सर्विस की लिखित परीक्षा मे सामान्य केटेगरी मे 35 वीं रैंक प्राप्त करके पहले प्रयास मे ही सफलता अर्जित की तथा साक्षात्कार मे उनका मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।
ड्रा.मोहित भारद्वाज के पिता कैलाश चंद भारद्वाज राजगढ़ मे वकील है

तथा माता तारा देवी ग्रहणी है सीएमएस परीक्षा के परिणाम आते ही सफल होने पर परिजन व ग्रामीणों ने ख़ुशी मनाई तथा 12 तारीख मंगलवार को ड्रा.मोहित भारद्वाज के गाँव आने पर रिश्तेदारों,मित्रों तथा परिजनों ने बधाई व शुभकामनायें देते हुए माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया।

ड्रा.मोहित भारद्वाज ने सफलता का श्रेय माता-पिता सहित परिजनों को दिया साथ ही कहा कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए आत्मविश्वास के साथ राह को सहज व सुगम बनाने के लिए नियमित अभ्यास जरुरी है। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, योगेश भारद्वाज,रामदयाल जांगिड़,हनुमान सहाय ओजट, बाबूलाल कुलचानिया (पत्रकार) राजस्थान पत्रिका,नागराज शर्मा,निर्मला देवी,सुन्दर लाल सहित अनेक ग्रामीण व रिश्तेदार उपस्थित थे। मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी रितिक शर्मा द्वारा दी गई।

Exit mobile version