अन्नू सोनी की रिपोर्ट
मथुरा । बी.बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, टाउनशिप, मथुरा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के द्वारा अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया, जिसका मुख्य विषय था – “मां एक संकल्प”।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव श्रीमती नीरू शर्मा रहीं। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत, मथुरा की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती अलका ठाकुर, संस्था के चेयरमैन ठाकुर रामजीलाल, डायरेक्टर ठाकुर ओमकार एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती महामाया सक्सेना उपस्थित रहीं।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना के गीत के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व अन्य अथितियों के माध्यम से हमारे अधिकारों और संस्कारों से अवगत कराया और यह समझाने का प्रयास किया कि अब नारी अबला नहीं, सबला है। वह अपने अधिकारों के लिए लड़ भी सकती है और जीत भी सकती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला जज श्रीमती नीरु शर्मा ने कालेज प्रबंधन व छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की, साथ ही बताया गया अपनी सुरक्षा के लिये किसी अपराध के होने पर किस हेल्पलाइन नम्बरों पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यह भी बताया कि यदि किसी के पास अधिवक्ता नही है तो वह किस प्रकार से अपना वाद लोक अदालत निस्तारण करा सकते हैं। कोई मामला पंचायत में भी न सुलझा हो तो उसका भी निस्तारण लोक अदालत में सुलह समझौते से हो सकता है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन श्री रामजीलाल और संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती महामाया सक्सेना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री सतीश शर्मा व स्थानीय सामाजिक लोग, संस्था का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।