Site icon Pratap Today News

राज्य बाल विज्ञान काँग्रेस के लिए चुने गये चार बाल वैज्ञानिक

नीरज जैन की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश । शाहजहांपुर राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस द्वारा ‘‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना’’ केन्द्रीय विषय पर पिछले दिनों ज़िला स्तरीय आयोजन सम्पन्न हुआ था, जिसमें जनपद से विज्ञान के विविध विषयों पर छात्र-छात्रओं ने अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय दिया था। अब राज्य स्तरीय बाल विज्ञानक काँग्रेस का तीन दिवसीय आयोजन 16 से 18 दिसम्बर को नोएडा में किया जा रहा है, जिसमें जनपद से चार बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है।

कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. इरफान ह्यूमन ने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान काँग्रेस के लिए जूनियर वर्ग से लीड कान्वेंट से नबा खान का प्रोजेक्ट वन स्टेप फॉर नेचुरल फॉर्मिंग थ्रो सीआरएम इन डिस्ट्रिक्ट शाहजहांपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी के सौरभ मौर्या का प्रोजेक्ट स्टडी ऑफ कल्चरल प्रेक्टिसेज़ इन दा कान्टेक्स ऑफ कन्ट्रोल एंड ट्रीटमेंट ऑफ आई फ़्लू इन विलेज निवाड़ी और सीनियर वर्ग से नेषनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की ख़ुषी नाज़ का प्रोजेक्ट स्टडी ऑफ मिलेट्स इकोफ्रेंडली क्रॉप एंड सुपर हेल्थी फूड और राजकीय इंटर कॉलेज के अभिषेक पांडेय का प्रोजेक्ट टू स्टडी द इम्प्रोटेंस ऑफ प्लांट ड्रग्स टू कंट्रोल सीज़नल डिसीज़ का चयन किया गया है।

राज्य स्तरीय आयोजन में चार बाल वैज्ञानिकों के साथ राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस द्वारा चयनीत नेषनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्कॉर्ट टीचर फौजिया जलील और समन्वयक प्रतिनिधि लीड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल प्रतिभाग करेंगी।

आपको बताते चलें कि बीते सालों में भी राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के माध्यम से जनपद के विद्यार्थी साइंस एक्टिविस्ट डॉ. इरफान ह्यूमन के निर्देषन में राष्ट्रीय तक अपनी प्रतिभा का परचम फहराते रहे हैं।

Exit mobile version