दिन भर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे संघ व प्रशासनिक अधिकारी
राहुल नवरतन ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । दीनदयाल धाम मनमोहन निरंकारी जी ने मीडिया को बताया की अंन्त्योदय की भूमि दीनदयाल धाम गौ संवर्धन, गौमय उत्पादों के अलावा गौ अनुसंधान, युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए फरह स्थित परखम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनकर तैयार हो चुका है। जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर संघचालक मोहन भागवत जी लोकार्पण करेंगे। सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संघ और प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर दिनभर जुटे रहे।
आकर्षक रंगोलियों से सजा सभा स्थल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर संघचालक मोहन भागवत जी लोकर्पण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए सभा स्थल मैदान में भी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। सभा स्थल को रंगोलीमय बनाया गया। सभा स्थल मैदान को विशाल पंडाल का रूप दिया गया है। साथ सभा में आने वाले नागरिकों और ग्रामीणों के बैठने के लिए सैकडों की संख्या में कुर्सियां और पट्टियों सजा दी गई है।
दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर संघचालक मोहन भागवत जी आज ग्राम परखम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एव प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। जिसके लिए वह सोमवार की शाम को दीनदयाल धाम पहुंच चुके है। सर संघचालक जी आज एडमिन ब्लाॅक, छात्रावास, बाॅयो गैस जनरेटर आदि का लोकार्पण करेंगे।
लाइव टेलीकाॅस्ट के लिए तैयार टाॅवर
दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम एवं सर संघचालक जी के संबोधन के लाइव टेलीकाॅस्ट के लिए टाॅवर की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। सोमवार को संघ के अधिकारियों ने इसका डेमो भी किया, जो कि पूरी तरह सफल रहा।
कार और बसों की पार्किंग व्यवस्था पूर्ण
कार्यक्रम में ब्रज, मेरठ और उत्तराखंड प्रांत से आने वाले नागरिकों और ग्रामीणों के वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर ली गई है। जिसके अनुसार कारों के आने जाने का रूट बसों के रूट से अलग तैयार किया गया है। साथ ही दोनों तरह के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है।
व्यवस्थाओं मे इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदमजी, क्षेत्र कार्यवाह डाॅ. प्रमोद शर्मा, दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति मंत्री हरीशंकर शर्मा, ब्रज प्रांत प्रचारक डाॅ. हरीश रौतेला जी, सह प्रांत प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र जी, सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार जी, आगरा विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।